भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से खेली जानें वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में मयंक यादव जैसे युवा खिलाड़ी की वापसी हुई है तो वहीं, दूसरी ओर रुतुराज गायकवाड़ के साथ एक बार फिर से नाइंसाफी हुई है।
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में नहीं चुने जाने वाले अभिषेक शर्मा की भी स्क्वाड में वापसी हुई है लेकिन लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले रुतुराज गायकवाड़ को फिर से इग्नोर कर दिया गया है। गायकवाड़ को जब भी मौके दिए गए, उन्होंने उसे दोनों ही हाथों से बटोरा है। 2023 में उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए इस फॉर्मेट में 60.8 की औसत और 147.2 की स्ट्राइक रेट के साथ 365 रन बनाए। वहीं, 2024 में अभी तक उन्होंने 66.5 की औसत और 158.3 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए हैं। ऐसे में उन्हें लगातार नजरअंदाज करना हर किसी की समझ से परे है।
हालांकि, जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ को मुंबई के खिलाफ बहुप्रतीक्षित ईरानी ट्रॉफी मुकाबले के लिए शेष भारत की टीम में शामिल किया गया है। लखनऊ में 1 से 5 अक्टूबर तक खेले जाने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में गायकवाड़ मौजूदा रणजी ट्रॉफी चैंपियन के खिलाफ शेष भारत की अगुआई करेंगे। कप्तान गायकवाड़ के अलावा, ईशान किशन ईरानी ट्रॉफी में विकेटकीपर के तौर पर शेष भारत के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। दलीप ट्रॉफी में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को अपने लाल गेंद के करियर को फिर से शुरू करने का सुनहरा मौका दिया गया है।