'प्रैक्टिस में जीत जाता हूं, मैच में नहीं', CSK की हार के बाद ये क्या बोल गए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को बीते बुधवार (1 मई) पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 7 विकेट से हराकर 2 पॉइंट्स अपने नाम कर लिये। ये मुकाबला सीएसके के होम ग्राउंड पर खेला गया था जिसमें मिली हार के बाद टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) काफी निराश नज़र आए। इसी बीच उन्होंने टॉस को लेकर एक ऐसा खुलासा किया जो कि अब फैंस के लिए हंसी का कारण बन गया है।
10 में से 9 बार टॉस हारे ऋतुराज
ऋतुराज गायकवाड़ सीजन में अब तक 10 में से सिर्फ एक बार ही टॉस जीत पाए हैं। पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने ये खुलासा किया है कि वो टॉस जीतने की भी काफी प्रैक्टिस करते हैं। यहां खास बात ये है कि वो प्रैक्टिस में तो टॉस जीत जाते हैं, लेकिन जब मैदान पर आकर सिक्का उछाला जाता है तो वो उनके फेवर में नहीं गिरता।