Advertisement

WATCH: कमिंस ने किया गायकवाड़ का रनआउट मिस, देखने लायक था काव्या मारन का रिएक्शन

चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच के दौरान रुतुराज गायकवाड़ रनआउट हो सकते थे लेकिन डायरेक्ट हिट ना लगने के चलते वो बच गए। इसके बाद काव्या मारन का रिएक्शन देखने लायक था।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 29, 2024 • 12:12 PM
WATCH: कमिंस ने किया गायकवाड़ का रनआउट मिस, देखने लायक था काव्या मारन का रिएक्शन
WATCH: कमिंस ने किया गायकवाड़ का रनआउट मिस, देखने लायक था काव्या मारन का रिएक्शन (Image Source: Google)
Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन अपनी टीम का लगभग हर मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचती हैं और मैच के दौरान जब भी कुछ होता है तो कैमरामैन का फोकस एक बार के लिए उन पर जरूर जाता है। चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 के 46वें मैच के दौरान भी काव्या के कई रिएक्शन्स देखने को मिले।

इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जब SRH की टीम रुतुराज गायकवाड़ को रन आउट करने से चूक जाती है तो काव्या मारन काफी निराश हो जाती हैं। ये घटना 19वें ओवर की चौथी गेंद पर घटित हुई जब उनादकट ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी। गायकवाड़ ने प्वाइंट पर कट शॉट खेला और गेंद सीधा पैट कमिंस के हाथों में चली गई।

Trending


गायकवाड़ गेंद मारते ही दौड़ पड़े और कमिंस ने फटाफट से गेंद को कलेक्ट करके बॉलर के छोर पर फेंक दिया। हालांकि, थ्रो थोड़ा गलत होने के कारण वो निशाना लगाने से चूक गए और गायकवाड़ ने अपना सिंगल पूरा कर लिया। इसके बाद गेंद लेग साइड की ओर गई और बल्लेबाजों ने एक और एक्स्ट्रा रन दौड़ लिया। ये नजारा देखकर काव्या मारन काफी निराश हुई और उनका रिएक्शन वायरल हो गया।

Also Read: Live Score

हालांकि, गायकवाड़ अंततः अंतिम ओवर में 98 रन बनाकर आउट हो गए और केवल दो रन से अपना शतक चूक गए, लेकिन उनकी पारी सीएसके को 212 के बड़े स्कोर तक ले जाने के लिए पर्याप्त थी। गायकवाड़ के साथ, डेरिल मिचेल और शिवम दुबे ने भी क्रमशः 52 और 39 रनों का योगदान दिया। इसके बाद अपने गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के चलते सीएसके ने इस मैच को 78 रन से जीत लिया और एक बार फिर से अंक तालिका में टॉप-4 में एंट्री कर ली।


Cricket Scorecard

Advertisement