सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन अपनी टीम का लगभग हर मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचती हैं और मैच के दौरान जब भी कुछ होता है तो कैमरामैन का फोकस एक बार के लिए उन पर जरूर जाता है। चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 के 46वें मैच के दौरान भी काव्या के कई रिएक्शन्स देखने को मिले।
इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जब SRH की टीम रुतुराज गायकवाड़ को रन आउट करने से चूक जाती है तो काव्या मारन काफी निराश हो जाती हैं। ये घटना 19वें ओवर की चौथी गेंद पर घटित हुई जब उनादकट ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी। गायकवाड़ ने प्वाइंट पर कट शॉट खेला और गेंद सीधा पैट कमिंस के हाथों में चली गई।
गायकवाड़ गेंद मारते ही दौड़ पड़े और कमिंस ने फटाफट से गेंद को कलेक्ट करके बॉलर के छोर पर फेंक दिया। हालांकि, थ्रो थोड़ा गलत होने के कारण वो निशाना लगाने से चूक गए और गायकवाड़ ने अपना सिंगल पूरा कर लिया। इसके बाद गेंद लेग साइड की ओर गई और बल्लेबाजों ने एक और एक्स्ट्रा रन दौड़ लिया। ये नजारा देखकर काव्या मारन काफी निराश हुई और उनका रिएक्शन वायरल हो गया।
— Cricket Videos (@cricketvid123) April 28, 2024