1 वनडे के बाद भारतीय टीम से बाहर होने वाले ऋुतुराज गायकवाड़ ने जड़ा एक और शतक, 15 गेंदों में ठोके 74 रन
महाराष्ट्र के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने मंगलवार (18 अक्टूबर) को केरला के खिलाफ मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में अपना दूसरा शतक जड़ दिया।...
महाराष्ट्र के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने मंगलवार (18 अक्टूबर) को केरला के खिलाफ मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में अपना दूसरा शतक जड़ दिया। गायकवाड़ ने 68 गेंदों में 114 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने आठ चौके और सात छक्के जड़े। यानी 74 रन उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज से ही बना डाले।
महाराष्ट्र ने इस मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए, जिसमें से 114 रन यानी 68.26 प्रतिशत रन गायकवाड़ के बल्ले से आए। एक टी-20 मैच में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टीम के बनाए गए कुल स्कोर में सबसे ज्यादा प्रतिशत रन बनाने के मामले में गायकवाड़ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में पहले स्थान पर ऋषभ पंत हैं, जिन्होंने आईपीएल 2018 में दिल्ली के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नाबाद 128 रन बनाए थे, टीम के कुल स्कोर के 68.44 प्रतिशत रन उनके बल्ले से आए थे।
Trending
Another Hundred For Ruturaj Gaikwad!#Cricket #smat2022 #SyedMushtaqAliTrophy #CSK #RuturajGaikwad pic.twitter.com/5OG2QnTTu7
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 18, 2022
इससे पहले गायकवाड़ ने सर्विसेज के खिलाफ हुए मुकाबले में मौजूदा टूर्नामेंट में अपना पहला शतक जड़ा था। सर्विसेज के खिलाफ गायकवाड़ ने 65 गेंदों में 112 रनों की शानदार पारी खेली थी।
Also Read: Live Cricket Scorecard
गायकवाड़ ने भारत के लिए अब तक नौ टी-20 इंटरनेशनल और एक वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका के वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यू किया था, लेकिन 19 रन पर आउट होने के बाद उन्हें अगले दो मैच में मौका नहीं मिला था।