Advertisement

रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, चेपॉक में फिर टूटेगा RCB का सपना?

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की पिच इस बार अलग होगी..

Advertisement
रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, चेपॉक में फिर टूटेगा RCB का सपना?
रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, चेपॉक में फिर टूटेगा RCB का सपना? (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Mar 28, 2025 • 07:25 PM

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में इस मुकाबले के लिए नई पिच का इस्तेमाल किया जाएगा, पिछला मैच जिस पिच पर खेला गया था, वह इस बार नहीं होगी। ग्राउंड डायमेंशन की बात करें तो वाइड बाउंड्री क्रमशः 70 और 63 मीटर की है, जबकि सीधी बाउंड्री 74 मीटर लंबी होगी।

Ankit Rana
By Ankit Rana
March 28, 2025 • 07:25 PM

गायकवाड़ ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिछली बार की तुलना में पिच बेहतर खेल सकती है। अब तक ओस नहीं आई है, लेकिन यह हमारे नियंत्रण में नहीं है। हमें पिछले मैच की गलतियों से सीखकर आक्रामक रवैया अपनाना होगा। हमने एक बदलाव किया है - पथिराना की वापसी हुई है, वह नाथन एलिस की जगह आए हैं।"

Also Read

वहीं, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि उन्होंने भी टॉस जीतते तो गेंदबाजी ही चुनी होती। उन्होंने कहा, "पिच काफ़ी सख्त दिख रही है, हम एक अच्छा स्कोर बनाकर चेन्नई पर दबाव बनाना चाहेंगे। पिछला मैच शानदार रहा था और हमें हर गेम में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। गेंदबाजों ने 13वें ओवर के बाद बेहतरीन वापसी की थी और बल्लेबाजी यूनिट ने भी शानदार इरादे दिखाए। यह फैंस के कारण एक बड़ा मुकाबला होता है, हम इसे जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।" टीम में एक बड़ा बदलाब भी हुआ है, टीम में भुवनेश्वर कुमार की वीपसी हुई है जो पिछले मैच में नहीं खेले थे।

RCB के सामने चेपॉक का किला फतह करने की चुनौती
आईपीएल में चेन्नई और बेंगलुरु की भिड़ंत हमेशा रोमांचक रही है। अब तक दोनों टीमों के बीच 33 मुकाबले हुए हैं, जिसमें CSK ने 21 बार जीत दर्ज की है, जबकि RCB को सिर्फ 11 जीत मिली है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।

हालांकि, पिछले मुकाबले में RCB ने 27 रन से जीत हासिल की थी, लेकिन चेपॉक में CSK का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। RCB ने इस मैदान पर 17 साल पहले 2008 में एकमात्र जीत दर्ज की थी। इसके बाद से चेन्नई ने अपने घरेलू मैदान पर बेंगलुरु के खिलाफ 8 में से 9 मैच जीते हैं।

क्या RCB इतिहास बदल पाएगी, या फिर चेन्नई की स्पिन जादूगरी का जाल बेंगलुरु को फंसा लेगा? यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।

टीमें इस प्रकार हैं:
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडीक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

दोनों टीमों के इम्पैक्ट सब विकल्प:

CSK: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख रशीद।
RCB: सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे।

बड़े रिकॉर्ड दांव पर:

  1. विराट कोहली अगर 5 रन और बना लेते हैं तो वह CSK के खिलाफ IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
  2. रवींद्र जडेजा अगर 24 रन बना लेते हैं तो IPL में 3000 रन और 100 विकेट पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
  3. महेंद्र सिंह धोनी अगर 19 रन बना लेते हैं तो CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे, सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Advertisement

Advertisement