चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में इस मुकाबले के लिए नई पिच का इस्तेमाल किया जाएगा, पिछला मैच जिस पिच पर खेला गया था, वह इस बार नहीं होगी। ग्राउंड डायमेंशन की बात करें तो वाइड बाउंड्री क्रमशः 70 और 63 मीटर की है, जबकि सीधी बाउंड्री 74 मीटर लंबी होगी।
गायकवाड़ ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिछली बार की तुलना में पिच बेहतर खेल सकती है। अब तक ओस नहीं आई है, लेकिन यह हमारे नियंत्रण में नहीं है। हमें पिछले मैच की गलतियों से सीखकर आक्रामक रवैया अपनाना होगा। हमने एक बदलाव किया है - पथिराना की वापसी हुई है, वह नाथन एलिस की जगह आए हैं।"
वहीं, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि उन्होंने भी टॉस जीतते तो गेंदबाजी ही चुनी होती। उन्होंने कहा, "पिच काफ़ी सख्त दिख रही है, हम एक अच्छा स्कोर बनाकर चेन्नई पर दबाव बनाना चाहेंगे। पिछला मैच शानदार रहा था और हमें हर गेम में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। गेंदबाजों ने 13वें ओवर के बाद बेहतरीन वापसी की थी और बल्लेबाजी यूनिट ने भी शानदार इरादे दिखाए। यह फैंस के कारण एक बड़ा मुकाबला होता है, हम इसे जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।" टीम में एक बड़ा बदलाब भी हुआ है, टीम में भुवनेश्वर कुमार की वीपसी हुई है जो पिछले मैच में नहीं खेले थे।