ZIM vs IND ODI: 3 खिलाड़ी जिन्हें जगह मिली है, लेकिन प्लेइंग XI में मौका शायद ही मिलेगा
भारत जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसके लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 16 सदस्यों की टीम का ऐलान किया है।
वेस्टइंडीज टूर के बाद भारत जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसमें टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में होगी। वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने 16 सदस्य टीम का ऐलान किया है, ऐेसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन्हें चयनकर्ताओं ने टीम में जगह जरूर दी है, लेकिन उन्हें मौका शायद ही मिलेगा।
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikward)
Trending
ऋतुराज गायकवाड़ को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी यह कहना काफी मुश्किल है। बता दें कि वेस्टइंडीज टूर पर वनडे सीरीज के दौरान शिखर धवन और शुभमन गिल ने टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करने की जिम्मेदारी उठाई थी। इस दौरे पर दोनों ही खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छी साझेदारी देखने को मिली जिसके चलते ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ बेंच गर्म करते दिखे। ऐसे में अब जिम्बाब्वे के खिलाफ भी एक बार फिर गायकवाड़ को इंतजार करना पड़ सकता है।
आवेश खान (Avesh Khan)
इस लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी के तौर पर आवेश खान का नाम शामिल है। जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम में आवेश खान के अलावा दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है।
बता दें कि लंबे समय के बाद दीपक चाहर टीम का हिस्सा बनेंगे, वहीं टीम में शार्दुल ठाकुर बैट और बॉल दोनों ही योगदान कर सकते हैं। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध लगातार ही टीम का हिस्सा रहे हैं। ऐसे में आवेश को इन खिलाड़ियों से पहला टीम में चुना जाएगा, यह कहना काफी मुश्किल है।
ईशान किशन (Ishan Kishan)
जिम्बाब्वे दौरे पर एक बार फिर कप्तानी शिखर धवन के हाथों में होगी, ऐसे में ईशान किशन को टीम में जगह विकेटकीपर बैटर के तौर पर ही मिल सकती है। लेकिन वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान देखा गया है कि कप्तान शिखर ने संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर के लिए चुना है। ऐसे में एक बार फिर 24 साल के किशन को बेंच पर इंतजार करना पड़ सकता है।