वेस्टइंडीज टूर के बाद भारत जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसमें टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में होगी। वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने 16 सदस्य टीम का ऐलान किया है, ऐेसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन्हें चयनकर्ताओं ने टीम में जगह जरूर दी है, लेकिन उन्हें मौका शायद ही मिलेगा।
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikward)
ऋतुराज गायकवाड़ को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी यह कहना काफी मुश्किल है। बता दें कि वेस्टइंडीज टूर पर वनडे सीरीज के दौरान शिखर धवन और शुभमन गिल ने टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करने की जिम्मेदारी उठाई थी। इस दौरे पर दोनों ही खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छी साझेदारी देखने को मिली जिसके चलते ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ बेंच गर्म करते दिखे। ऐसे में अब जिम्बाब्वे के खिलाफ भी एक बार फिर गायकवाड़ को इंतजार करना पड़ सकता है।