Ryan Rickelton का कमाल! दूसरी बार में लपका गजब का कैच, जो रूट को इस तरह किया चलता; VIDEO (Image Source: X)
ENG vs SA: लीड्स में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर रयान रिकेलटन ने ऐसा शानदार कैच पकड़ा कि हर कोई दंग रह गया। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट महज़ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं इंग्लैंड की पारी पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 24.3 ओवर में 131 रनों पर ढेर हो गई।
लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर मंगलवार(2 सितंबर) को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहले मुकाबला में इंग्लैंड को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता मिला, लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर बेन डकेट(5 रन) जल्द ही आउट होकर लौट गए।
इसके बाद जो रूट क्रीज़ पर आए और आते ही अपनी खूबसूरत कवर ड्राइव से फैंस का दिल जीत लिया। सभी को उम्मीद थी कि रूट बड़ा स्कोर करेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।