SA20 लीग में मुंबई इंडियंस केप टाउन और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में रयान रिकेल्टन के बल्ले से ताबड़तोड़ शतक निकला था। इसी दौरान रयान रिकेल्टन के एक सिक्स से एक महिला फैन घायल हो गई थी, इसके बाद MI के इस ओपनर ने खास अंदाज में माफी मांगते हुए फैन का दिल जीत लिया।
शनिवार (10 जनवरी) को खेले गए SA20 2025-26 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस केप टाउन के लिए खेल रहे साउथ अफ्रीका के स्टार ओपनर रयान रिकेल्टन ने जॉबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में नाबाद 113 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 9 करारे छक्के भी शामिल रहे। उनकी इस पारी ने जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस केप टाउन के लिए विशाल स्कोर खड़ी किया, वहीं इसी दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना भी देखने को मिली।
रिकेल्टन द्वारा स्क्वायर लेग के उपर से लगाया गया एक करारा छक्का स्टैंड्स में जाकर एक जॉबर्ग सुपर किंग्स की महिला समर्थक के चेहरे पर जा लगा था, जिससे वह घायल हो गईं और उन्हें तुरंत मेडिकल सहायता देनी पड़ी।