साल 2013 में जब राजस्थान रॉयल्स के कुछ खिलाड़ियों का नाम फिक्सिंग में आया था तब क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया था। इस दौरान जिस खिलाड़ी का नाम सबसे ज्यादा उछला था वो कोई और नहीं बल्कि भारत के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का था। हालांकि, श्रीसंत ने अपनी सजा पूरी कर ली है और अब वो घरेलू क्रिकेट के ज़रिए भारतीय टीम में वापसी की कवायद में जुट गए हैं।
इस बीच श्रीसंत को सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव देखा गया है और वो अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने अपने पुराने साथी हरभजन सिंह के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है जिसने फैंस को 2008 वाला थप्पड़ कांड याद दिलाने का काम किया है।
दरअसल, 2008 आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाल रहे हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत को झापड़ जड़ दिया था। इसके बाद पूरी दुनिया ने श्रीसंत को रोते हुए देखा था। इस कांड के बाद दोनों के बीच काफी दूरियां भी बढ़ गई थी लेकिन अब लगता है कि श्रीसंत और भज्जी दोनों ही सबकुछ भूलकर दोस्त बन गए हैं।
