Advertisement

IPL Auction: क्या इस बार मिलेगा कोई खरीदार ? ये है श्रीसंत का बेस प्राइस

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत ने 7 साल बैन के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी तो कर ली लेकिन आईपीएल के पिछले सीज़न में उन्हें सभी फ्रेंचाईजियों द्वारा नजरअंदाज़ किया गया लेकिन उन्होंने अभी तक...

Advertisement
Cricket Image for IPL Auction:  क्या इस बार मिलेगा कोई खरीदार ? ये है श्रीसंत का बेस प्राइस
Cricket Image for IPL Auction: क्या इस बार मिलेगा कोई खरीदार ? ये है श्रीसंत का बेस प्राइस (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 22, 2022 • 02:50 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत ने 7 साल बैन के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी तो कर ली लेकिन आईपीएल के पिछले सीज़न में उन्हें सभी फ्रेंचाईजियों द्वारा नजरअंदाज़ किया गया लेकिन उन्होंने अभी तक हिम्मत नहीं हारी है और आईपीएल 2022 के लिए भी ऑक्शन में नाम दे दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 22, 2022 • 02:50 PM

सूत्रों के मुताबिक एस श्रीसंत ने एक बार फिर नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, एस श्रीसंत की आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में शुरुआती कीमत 50 लाख है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार उनकी किस्मत खुलेगी या एक बार फिर उन्हें नजरअंदाज़ ही किया जाएगा।

Trending

श्रीसंत इससे पहले 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में खेले थे। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 44 मैच खेले और 40 विकेट भी लिए। हालांकि, उनके ये आंकड़े किस फ्रेंचाईज़ी को पसंद आते हैं ये तो समय ही बताएगा लेकिन अगर किसी भी फ्रेंचाईजी ने उन पर दांव लगाया, तो ये उनके करियर को दोबारा से जीवित करने वाला पल होगा।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

आपको बता दें कि श्रीसंत ने बड़ी उम्मीदों के साथ 2021 आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम दिया था लेकिन उनके हाथ घनघोर निराशा लगी थी जिसके बाद उन्होंने लाइव आकर अपना दुख साझा किया था। लेकिन एक क्रिकेट फैन होने के नाते हम चाहेंगे कि इस बार इस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को आईपीएल खेलने का मौका जरूर मिले।

Advertisement

Advertisement