आईपीएल 2021 की नीलामी के दौरान कई खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला हुआ लेकिन एक खिलाड़ी जिसके नीलामी में शामिल नहीं होने से सभी को निराशा हुई वो केरल के तेज गेंदबाज़ श्रीसंत थे। आईपीएल से नजरअंदाज किए जाने के बाद इस तेज गेंदबाज़ ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए शानदार वापसी की है।
श्रीसंत विजय हजारे ट्रॉफी में खेले जा रहे मुकाबले में उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज़ों पर कहर बनकर टूटे। उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 9.4 ओवरों में 65 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।
श्रीसंत की शानदार गेंदबाज़ी के चलते केरल की टीम ने उत्तर प्रदेश को 283 रनों पर ऑलआउट कर दिया। अब केरल को मैच जीतने के लिए निर्धारित 50 ओवरों में 284 रनों की दरकार होगी। हालांकि, अगर सिर्फ श्रीसंत की बात करें, तो उन्होंने अपने प्रदर्शन से ये तो साफ कर दिया है कि उनमें अभी भी वो आग बाकी है जो सात साल पहले भी उनमें दिखती थी।