साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त, अफ्रीकी टीम ने वर्ल्ड कप में खोला जीत का (Twitter)
16 जून। साउथ अफ्रीका ने आखिरकार आईसीसी विश्व कप-2019 में अपनी जीत का खाता खोल ही लिया। दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में अफगानिस्तान को नौ विकेट से मात दी।
बारिश के कारण मैच को प्रति पारी 48 ओवरों का कर दिया गया था। दक्षिण अफ्रीका ने 34.1 ओवरों में ही अफगानिस्तान को 125 रनों पर ढेर कर दिया। आसान से लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 28.4 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
यह इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की पहली जीत है। उसे अपने पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने हराया था तो वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश ने उलटफेर कर दिया था। भारत ने उसे हार की हेट्रिक सौंपी थी। चौथा मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ था जो बारिश की भेंट चढ़ गया था। इस जीत से उसके पांच मैचों में तीन अंक हो गए हैं और वह सातवें स्थान पर आ गई है।