Pakistan vs South Africa: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम 14 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ 26 जनवरी को कराची के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेलना है। इस टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका लगा है। साउथ अफ्रीका थिंक टैंक के महत्वपूर्ण सदस्य प्रसन्ना अगोरम भारतीय वीजा के चलते इस सीरीज में टीम के साथ नहीं होगें।
प्रसन्ना अगोरम को इस सीरीज में बैंगलोर से ही 'वर्क फ्रॉम होम' करना होगा। प्रसन्ना अगोरम 11 सालों से साउथ अफ्रीका की टीम के साथ हैं। फिलहाल वह पाकिस्तान में टीम के साथ शामिल नहीं हो पाए, क्योंकि उनके पास भारतीय वीजा है। दक्षिण अफ्रीकी टीम प्रबंधन ने उन्हें बताया कि उनके प्रयासों के बावजूद वह सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर सकते हैं।
द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान प्रसन्ना अगोरम ने इस पूरे वाक्ये पर बोलते हुए कहा, 'मैं घर से ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। हां, यह मेरे लिए और टीम के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा झटका है, जो मैदान से किए गए मेरे विश्लेषण के लिए मुझ पर निर्भर हैं। लेकिन हमें प्रोटोकॉल को समझने की आवश्यकता है।'