SA vs IND:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। यहां पहले टेस्ट के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा ने धारदार गेंदबाजी की, जिसके दम पर उन्होंने भारतीय टीम के 7 विकेट सिर्फ 93 गेंदों में ही चटका दिए।
मैच के तीसरे दिन क्रिकबज ने भारतीय टीम की बैटिंग कोलेप्स पर पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा से सवाल किया, जिसके जवाब में उन्होंने साउथ अफ्रीका की सटीक गेंदबाजी, अतिरिक्त उछाल और कुछ सॉफ्ट डिस्मिसल को इसका कारण बताया है।
उन्होंने बात करते हुए कहा, "केएल राहुल खुद से निराश होंगे क्योंकि पहले दिन उन्होंने कोई पुल शॉट मारने की कोशिश नहीं की। उन्होंने छोटी बॉल को जाने दिया। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज विकेट फेंक कर नहीं जाता टेस्ट क्रिकेट में बॉलर को माहौल बनाना पड़ता है, जो साउथ अफ्रीका के गेंदबाजो ने बनाया।"
Watch: Ashish Nehra decodes #India’s 7/55 collapse on Day 3 #SAvIND #KLRahul #CricketTwitter pic.twitter.com/PitH2vFTQV
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 28, 2021