Cricket Image for VIDEO : जोश में होश खो बैठे सिराज, बवुमा के मारी गेंद और टाइम हुआ बर्बाद (Image Source: Google)
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट का आखिरी दिन टीम इंडिया के नाम रहा और विराट कोहली की टीम ने पहला टेस्ट मैच 113 रनों से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
अफ्रीका की पूरी टीम दूसरी पारी में 191 रनों पर सिमट गई लेकिनन दूसरी तरफ बावुमा एक छोर संभाले हुए अंत तक नाबाद रहे। बावुमा ने भारतीय गेंदबाज़ों का डटकर सामना किया लेकिन इस दौरान पारी के 62वें ओवर में बावुमा को थोड़े दर्द से भी गुजरना पड़ा।
दरअसल, हुआ ये कि बावुमा ने मोहम्मद सिराज की एक अच्छी लेंथ डिलीवरी पर सीधा डिफेंस किया और सिराज ने जल्दी से गेंद को पकड़कर तेज़ी से स्टंप्स पर थ्रो बैक कर दिया। लेकिन बावुमा क्रीज़ के अंदर ही थे और गेंद उनकी बाईं एड़ी पर जा लगी।