South Africa vs Pakistan 2nd Test Dream11 Prediction: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 03 जनवरी को न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केप टाउन में खेला जाएगा। भारतीय समय अनुसार ये मुकाबला दोपहर 02:00 बजे से शुरू होगा।
गौरतलब है इस सीरीज में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहला टेस्ट रोमांचक अंदाज में 2 विकेट से हराकर जीता है जिसके साथ ही उन्होंने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं, ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि अब ये मेजबान टीम पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में भी धूल चटा पाती है या नहीं। अगर साउथ केप टाउन टेस्ट जीतती है या ड्रॉ भी करा देती है तो भी वो ये सीरीज अपने नाम कर लेंगे।
SA vs PAK 2nd Test: मैच से जुड़ी जानकारी