Saad Baig catches the ball in between his legs to send back Adarsh Singh in U19 Asia Cup India vs Pa (Image Source: Google)
दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम को रविवार को हुए मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की जीत में कप्तान साद बेग (Saad Baig) ने अहम रोल निभाया, बल्लेबाजी में 68 रन की शानदार पारी खेली और विकेटकीपिंग में तीन कैच लपके।
साद ने भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे आदर्श सिंह (62 रन) का कैच लपका, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। क्योंकि साद ने यह कैच हाथों से नहीं बल्कि पैरों से पकड़ा।
यह घटना हुआ भारतीय पारी के 32वें ओवर में। आदर्श औऱ कप्तान उदय सहारण की जोड़ी तीसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़ चुकी थी। पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी करने आए अराफत मिन्हास और उन्होंने कप्तान के साथ मिलकर इस साझेदारी को तोड़ा।