'ऐसा कैप्टन नहीं हो सकता, जो हर सीरीज की शुरुआत में ही चोटिल हो जाए'
विराट कोहली(Virat Kohli) ने भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट कप्तानी छोड़ दी है, जिसके बाद अब रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को टेस्ट का कप्तान बनाया जा सकता है। लेकिन हर कोई रोहित को टेस्ट कैप्टन बनाने के पक्ष में नहीं है।
विराट कोहली(Virat Kohli) ने भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट कप्तानी छोड़ दी है, जिसके बाद अब रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को टेस्ट का कप्तान बनाया जा सकता है। लेकिन हर कोई रोहित को टेस्ट कैप्टन बनाने के पक्ष में नहीं है। अब इस लिस्ट में पूर्व सेलेक्टर सबा करीम(Saba Karim) का नाम भी जुड़ चुका है।
सबा करीम रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं है। उनका मानना है कि रोहित शर्मा की फिटनेस एक बड़ा इशू है इसलिए उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान नहीं बनाया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी साफ कहा है कि अगर रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जाता है तो ये सिर्फ कुछ समय के लिए ही होगा।
Trending
सबा करीम ने खेलनीति पॉडकास्ट से बातचीत करते हुए रोहित शर्मा पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि "रोहित शर्मा ने अपने प्रदर्शन के दम पर रिस्पेक्ट कमाई है। टीम में उनकी उपस्थिति और कार्य नीति प्रभावशाली है। रोहित के लिए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज एक चुनौती थी, लेकिन उन्होंने वहां अच्छा प्रदर्शन किया। इन सब को अलग रखते हुए, रोहित के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि क्या वह फिट है।"
उन्होंने रोहित की फिटनेस पर सवाल करने हुए बयान दिया है कि "कप्तान छोड़ो, उनके लिए तीन फॉर्मेट में खेलना ही बड़ी चुनौती है। वह कई बार चोटिल हो चुके हैं और अब वो रिहैब से लौट रहे हैं। इतना बड़ा फैसला लेने से पहले उनकी फिटनेस से जुड़े लोग फिजियो, ट्रेनर और बाकियों से सलाह लेनी चाहिए। हमारे पास ऐसा कप्तान नहीं हो सकता जो सीरीज के शुरुआत में ही चोटिल हो जाए।"
बता दें कि रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज से पहले चोट के कारण बाहर हो गए थे। जिसके बाद टीम वो महत्वपूर्ण सीरीज भी हार गया था। इसी सीरीज के बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
इस पूर्व चयनकर्ता ने आगे बात करते हुए रोहित की कप्तानी पर भविष्यवाणी भी की है। उन्होंने कहा है कि "अगर रोहित को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया जाता है। ये एक छोटे समय के लिए ही होगा। भारतीय टीम के लिए साल 2023 काफी अहम है। हमे 50 ओवर का वर्ल्ड कप खेलना है और मौजूदा टेस्ट चैंपियनशीप भी इस दौरान खत्म हो जाएगी।"