रियो ओलिंपिक ()
हैदराबाद, 28 अगस्त (CRICKETNMORE): भारत के लिए रियो ओलम्पिक में पदक जीतने वाली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु और महिला पहलवान साक्षी मलिक को रविवार को भेंटस्वरूप बीएमडब्ल्यू दी गई। ओलंपिक तक पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट दीपा करमाकर और बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को भी बीएमडब्ल्यू भेंट में दी गई। रियो ओलम्पिक में भारत के सद्भावना दूत और दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने एक समारोह में सिंधु, साक्षी, दीपा और गोपीचंद को लक्जरी कार की चाबियां सौंपीं। शाहिद अफरीदी को पाकिस्तानी टीम ने किया टीम से बाहर, संन्यास की कर सकते हैं घोषणा।
समारोह का आयोजन गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में किया गया था।
हैदराबाद जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष चामुंडेश्वरनाथ ने सिंधु, गोपीचंद, साक्षी और दीपा को बीएमडब्ल्यू कारें भेंट में दी हैं।