नेल्लोर , 16 नवबंर (हि.स.)। आदर्श ग्राम योजना के तहत राज्य सभा सांसद और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज आंध्र प्रदेश के पुत्तमराजू कंद्रिका गांव को गोद ले लिया है।
सचिन आज सुबह करीब नौ बजकर तीस मीनट पर गांव के दौरे पर पहुंचे। जहां उपस्थित जनसमूह ने बड़े उत्साहपूर्वक ढंग से उनका सवागत किया। उनके स्वागत में गांव वालों ने गांव को अलग- अलग तरह से सजाया है। गांव में पहुंचते ही आस पास के गांव से उन्हे देखने आए लोगों ने उन्हें घेर लिया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल थे।
सचिन की एक झलक पाने के लिए बेताब करीब एक हजार बच्चों को सचिन के ही एक प्रशंसक वेंक्टेशवलरु ने पेपर से बने मुखोटे बांटे। सचिन के गोद लेने के बाद यह गांव काफी ख्याति प्राप्त हो गया है। हांलाकि, इससे पहले इसके पड़ोसी गांव में रहने वाले लोग भी इस गांव के बार में अधिक नही जानते थे।