Advertisement
Advertisement
Advertisement

सचिन ने आंध्र प्रदेश के पुट्टमराजू कंद्रिगा गांव को लिया गोद

भारत रत्‍न से सम्मानित पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सांसद के रूप में आज आंध्रप्रदेश के नेल्‍लोर जिले के गुडूर मंडल की नेरनुरु पंचायत

Advertisement
Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 05:19 PM

नेल्लोर , 16 नवबंर (हि.स.)। आदर्श ग्राम योजना के तहत राज्य सभा सांसद और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज आंध्र प्रदेश के पुत्तमराजू कंद्रिका गांव को गोद ले लिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 05:19 PM

सचिन आज सुबह करीब नौ बजकर तीस मीनट पर गांव के दौरे पर पहुंचे। जहां उपस्थित जनसमूह ने बड़े उत्साहपूर्वक ढंग से उनका सवागत किया। उनके स्वागत में गांव वालों ने गांव को अलग- अलग तरह से सजाया है। गांव में पहुंचते ही आस पास के गांव से उन्हे देखने आए लोगों ने उन्हें घेर लिया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल थे।

Trending

सचिन की एक झलक पाने के लिए बेताब करीब एक हजार बच्चों को सचिन के ही एक प्रशंसक वेंक्टेशवलरु ने पेपर से बने मुखोटे बांटे। सचिन के गोद लेने के बाद यह गांव काफी ख्याति प्राप्त हो गया है। हांलाकि, इससे पहले इसके पड़ोसी गांव में रहने वाले लोग भी इस गांव के बार में अधिक नही जानते थे।

वेंकटेश्वरलू ने कहा, ‘‘तेंदुलकर द्वारा गोद लेने के बाद पुट्टमराजूवारी कंद्रिका अब लोकप्रिय हो गया है। इससे पहले पड़ोस के गांवों या जिले में रहने वाले लोगों ने भी गांव के बारे में नहीं सुना था। मैंने पहले कभी तेंदुलकर को नहीं देखा था, लेकिन अब मुझे उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने का मौका मिला। मैं इसे लेकर खुश हूं।’’तेंदुलकर ने गांव वालों के साथ बातचीत की जिन्होंने उन्हें गांव में उचित सड़कों, स्वच्छता सुविधाओं के अभाव और साथ ही बिजली आपूर्ति की हालत के बारे में बताया और कहा कि वे जरूरी बुनियादी सुविधाएं पाने के बाद इसे एक आदर्श गांव में बदलते हुए देखना चाहते हैं। तेंदुलकर ने 2–79 करोड़ रुपए की लागत वाले विकास कार्यों के निर्माण (पहले चरण में) की आधारशिला रखी। इनमें एक सामुदायिक केंद्र, रसोईघर के साथ आंगनवाड़ी स्कूल, खेल का मैदान, प्रतीक्षालय एवं शौचालय समेत अन्य चीजें शामिल हैं। क्रिकेट से संन्यास ले चुके तेंदुलकर ग्रामीणों को तंबाकू और शराब का सेवन छोड़ने के लिए शपथ भी दिलाएंगे। साथ वह गांव के बच्चों के साथ एक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेलेंगे।

गौरतलब है कि तेंदुलकर ने आदर्श ग्राम योजना के तहत इस गांव को गोद लिया है, जो कि बेहद पिछड़ा हुआ है । तेंदुलकर संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत निर्धारित 2.79 करोड़ रुपयों को इस गांव के विकास कार्यों में खर्च करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रियंका/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement