Sachin Tendulkar (Sachin Tendulkar )
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने पूरे करियर में ना सिर्फ सिर्फ भारतीय दर्शकों को बल्कि पूरे वर्ल्ड क्रिकेट फैंस को अपने बल्लेबाजी और मैदान पर मौजूदगी से दिल जीता है। तेंदुलकर के इतने बड़े करियर को नए मुकाम पर पहुंचाने के लिए कई लोगों और क्रिकेट कोचों का हाथ रहा। हाल ही में तेंदुलकर ने उन दो लोगों का नाम बताया है जिसे वो अपनी प्रेरणा मानते है।
इस महान बल्लेबाज ने कहा कि जब वो बड़े हो रहे थे उसी दौरान उन्होंने सोच लिया था वो एक क्रिकटर बनेंगे और अपने देश के लिए इस खेल में भाग लेंगे। उन्होंने बताया की उस दौरान वो पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर और वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स को अपनी प्रेरणा मानते थे और उनके क्रिकेट को देखकर ही उन्हें आगे बढ़ने का हौसला मिला।

