सचिन तेंदुलकर ने खेल मंत्री से बॉक्सर सरिता देवी का साथ देने का आग्रह किया
भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अस्थायी रुप से निलंबित भारतीय महिला मुक्केबाज सरिता देवी का साथ देने के लिए आग्रह स्वरुप खेल मंत्री
मुंबई, 19 नवंबर (हि.स.) । भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अस्थायी रुप से निलंबित भारतीय महिला मुक्केबाज सरिता देवी का साथ देने के लिए आग्रह स्वरुप खेल मंत्री को पत्र लिखा है। सचिन ने इस पत्र में खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवल से आग्रह किया है कि उन्हें इस कठिन परिस्थिति से निकाला जाए जिससे कि इस अनुभवी मुक्केबाज का करियर बीच में ही समाप्त होने से बचाया जा सके।
तेंदुलकर ने खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को 15 नवंबर को लिखे पत्र में कहा है कि वह इन रिपोर्टों से परेशान है कि सरिता पर प्रतिबंध लग सकता है जिससे उसका करियर खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने लिखा है कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि कृपया तत्काल इस मामले पर गौर करें और यह सुनिश्चित करें कि उन्हें भरपूर समर्थन मिले ताकि उनका करियर खतरे में नहीं पडे और बीच में ही समाप्त नहीं हो।
Trending
गौरतलब है कि सरिता दक्षिण कोरिया के इंचियोन में खेले गये एशियाई खेलों में महिलाओं के 60 किग्रा के सेमीफाइनल में हार गयी थी। उन्होंने पदक वितरण समारोह में विरोध स्वरुप अपना पदक दूसरी खिलाड़ी को देने की कोशिश की थी। वह विवादास्पद फैसले से निराश थी और उन्होंने पदक के लिये अपनी गर्दन नीचे नहीं की। इसके बाद उन्होंने पदक लिया और उसे अपनी साथी खिलाड़ी पार्क जि ना के गले में डाल दिया जिसे उन दोनों के सेमीफाइनल मुकाबले में विजेता घोषित किया गया था। उनके इस बर्ताव को नियम के खिलाफ मानते हुए अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ ने अस्थाई रुप से निलंबित कर दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप