श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सचित्र सेनानायके (Sachithra Senanayake) पर कोलंबो मजिस्ट्रेट की अदालत ने विदेश जानें पर बैन लगा दिया है। सेनानायके पर लंका प्रीमियर लीग में दो क्रिकेटरों से संपर्क करने के बाद मैच फिक्सिंग के आरोप का सामना करना पड़ रहा है। सेनानायके पर 2020 की लंका प्रीमियर लीग के गेम्स को फिक्स करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है।
कोलंबो मुख्य मजिस्ट्रेट की अदालत ने इमीग्रेशन एंड एमग्रेशन कंट्रोलर को सेनानायके पर विदेश जानें पर बैन लगाने का आदेश दिया जो तीन महीने की अवधि के लिए प्रभावी होगा। अदालत का आदेश अटॉर्नी जनरल के विभाग द्वारा प्राप्त किया गया था। अदालत को बताया गया कि खेल मंत्रालय की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट ने अटॉर्नी जनरल के विभाग को पूर्व ऑफ स्पिनर के खिलाफ आपराधिक आरोप तय करने का निर्देश दिया था।
Former Sri Lankan bowler Sachithra Senanayake banned from traveling overseas by a local court due to match fixing charges. pic.twitter.com/5Lr6JH9lAw
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 14, 2023
ऑफ स्पिनर सेनानायके के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 49 मैच खेले है और 35.36 के औसत की मदद से 53 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफलता हासिल की है। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 13 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। सचित्र सेनानायके ने श्रीलंका के लिए 24 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है जिसमें उन्होंने 6.78 के इकॉनमी रेट की मदद से 25 विकेट अपनी झोली में डाले है। टी20 इंटरनेशनल में सेनानायके का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 46 रन देकर 4 विकेट लेना है।