वर्ल्ड कप को सुरक्षित और भ्रष्टाचार मुक्त रखना आयोजकों के लिये बड़ी चुनौती : डेविड रिचर्डसन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा है कि वर्ल्ड कप को सुरक्षित और भ्रष्टाचार मुक्त रखना आयोजकों के लिये सबसे बड़ी चुनौती
नई दिल्ली, 04 फरवरी (CRICKETNMORE) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा है कि वर्ल्ड कप को सुरक्षित और भ्रष्टाचार मुक्त रखना आयोजकों के लिये सबसे बड़ी चुनौती है। वर्ल्ड कप की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तथा इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 14 फरवरी को होने वाले मुकाबलों से होगी। रिचर्डसन का कहना है कि इस बार सबसे ज्यादा खर्च सुरक्षा पर किया गया है।
Trending
जरूर पढ़ें ⇒ वर्ल्ड कप खिताब बरकरार रखने के लिये गेंदबाजों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा
उन्होंने कहा, ‘‘ वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए सुरक्षा हमारे लिये बहुत बड़ी चुनौती है। इस वर्ल्ड कप में सुरक्षा पर सबसे ज्यादा खर्च किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पहले यात्रा और रहने पर सबसे ज्यादा खर्च होता था लेकिन इस बार सुरक्षा पर अधिक व्यय किया गया है। वर्ल्ड कप में ईनामी राशि के बाद सबसे ज्यादा खर्च सुरक्षा पर हुआ है।’’
रिचर्डसन ने कहा, ‘‘ यह एक चुनौती है लेकिन हमारी तैयारी बहुत अच्छी है और टूर्नामेंट को कोई खतरा नहीं है लेकिन हम वैश्विक परिदृश्य से वाकिफ हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ दूसरा पहलू मैच फिक्सिंग और स्पाट फिक्सिंग है। इस तरह का कोई भी वाक्या टूर्नामेंट के लिये बड़ी विफलता होगी)। मेरा मानना है कि इस बार वर्ल्ड कप की अभूतपूर्व तैयारियां की गई है।’’ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि यह वर्ल्ड कप भ्रष्टाचार मुक्त होगा क्योंकि भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई और स्थानीय पुलिस ने काफी मेहनत की है।
(ऐजंसी)