102 छक्के, Sahibzada Farhan ने T20 में बनाया महारिकॉर्ड,ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेटर बने (Image Source: X.Com (Twitter))
Pakistan vs Sri Lanka T20I Tri Series: पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) ने शनिवार (22 नवंबर) को श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के मुकाबले में 45 गेंदों में 177.78 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 80 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के जड़े।
ऐसा करने वाला पहले पाकिस्तानी
इस मुकाबले के दौरान फरहान ने साल 2025 में अपने टी-20 में 100 छक्के पूरे कर लिए। वह पाकिस्तान के पहले औऱ दुनिया के 12वें बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक कैलेंडर साल में 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं। उनके इस साल 102 छक्के हो गए हैं और इस साल में इस फॉर्मेट में उनसे ज्यादा छक्के सिर्फ करणबीर सिंह (122) और निकोलस पूरन (103) हो गए हैं।