भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को 78 रन से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। ये इतिहास में दूसरी बार है जब भारत ने साउथ अफ्रीका को उसी की धरती पर वनडे सीरीज हराई है। इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अलावा फील्डर्स ने भी शानदार काम किया और कई शानदार कैच पकड़कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इस वनडे सीरीज में अपना डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ी साईं सुदर्शन बेशक तीसरे मैच में सिर्फ 10 रन बनाकर ही आउट हो गए लेकिन उन्होंने अपनी फील्डिंग से फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पार्ल में खेले गए इस मैच में साईं सुदर्शन ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिससे मैच का रुख पूरी तरह से पलट गया।
ये कैच साउथ अफ्रीका के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का था जो उस समय 21 रन बनाकर शानदार लय में नजर आ रहे थे लेकिन सुदर्शन के इस शानदार कैच ने उनकी पारी का अंत कर दिया। ये कैच फैंस को तब देखने को मिला जब अफ्रीकी टीम को 107 गेंदों पर 123 रनों की ज़रूरत थी और क्रीज़ पर डेविड मिलर और क्लासेन जैसे खिलाड़ी मौजूद थे। आवेश खान ने क्लासेन को एक ओवरपिच गेंद डाली जिस पर उन्होंने मिड ऑफ की तरफ हल्का सा पुश किया और गेंद काफी देर हवा में रही ऐसा लग रहा था कि मिड ऑफ पर खड़े सुदर्शन गेंद तक नहीं पहुंच पाएंगे लेकिन उन्होंने अपने आगे की तरफ डाइव लगाते हुए एक गज़ब के कैच को पूरा कर लिया। इस कैच को आप नीचे देख सकते हैं।
Incredible Catch by #SaiSudharsan #CricketTwitter#SAvIND
— Subodh Agarwal (@SubodhAgarwal1) December 21, 2023
pic.twitter.com/rzMWqhWfDu