इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 47वां मुकाबला सोमवार, 28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान गुजरात टाइटंस के यंग बैटर साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) RCB के दिग्गज बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) से ऑरेंज कैप छीन कर अपने सिर सजा सकते हैं।
जी हां, ऐसा हो सकता है। दरअसल, साईं सुदर्शन मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए 8 मैचों में 52.12 की औसत से 417 रन ठोक चुके हैं। ऐसा करते हुए वो टूर्नामेंट में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर के खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि अगर वो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के मैदान पर सिर्फ 27 रनों की इनिंग भी खेलते हैं तो वो विराट कोहली से ऑरेंज कैप छीन कर अपने नाम कर लेंगे।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए अब तक 10 मैचों में 63.28 की औसत से 443 रन बनाए हैं। वो साईं से 2 इनिंग ज्यादा खेलते हुए सिर्फ 26 रन आगे हैं। बात करें अगर सूर्युकमार यादव की तो उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और अब तक 10 इनिंग खेलते हुए 61 की औसत से 427 रन जड़ चुके हैं।