मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मंगलवार (6 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 43 रन, जोस बटलर (Jos Buttler) ने 30 रन औऱ साईं सुदर्शन (Sai Sudharshan) ने 5 रन बनाए।
इस मैच के बाद सुदर्शन ने 11 मैच में 509 रन, शुभमन के 11 मैच 508 रन और जोस बटलर के 11 मैच में 500 रन हो गए हैं। इसके आईपीएल इतिहास में खास रिकॉर्ड बन गया। पहली बार ऐसा हुआ है जब एक आईपीएल सीजन मे एक टीम के तीन खिलाड़ियों ने 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में गुजरात ने डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार मुंबई को 3 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई ने 8 विकेट के नुकसा 155 रन बनाए, जिसमें विल जैक्स ने 53 रन और सूर्यकुमार यादव ने 35 रन की पारी खेली।
509 - Sai Sudharshan
— (@Shebas_10dulkar) May 7, 2025
508 - Shubman Gill
500 - Jos Buttler
For 1st time In IPL History
3 Players from Same Team Scored 500 runs in an IPL Season #IPL2025