चेन्नई की हार के बाद साक्षी का रिएक्शन हुआ वायरल, बोलीं- 'लगा ही नहीं हम हार गए'
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 20 रन से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच के आखिरी पलों में फैंस को धोनी की बैटिंग देखने को मिल गई।
आईपीएल 2024 के 13वें मुकाबले में बेशक चेन्नई सुपरकिंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन आखिरी ओवरो में एमएस धोनी की बैटिंग देखकर फैंस इस हार के ग़म को भी भूल गए। सीएसके के पूर्व कप्तान ने, लगभग एक साल में पहली बार बल्लेबाजी करते हुए, 16 गेंदों में 37* रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को 20 ओवर पूरे होने तक 171 रन तक पहुंचाया।
धोनी ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 3 छक्के लगाकर फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। उनकी बल्लेबाजी देखकर फैंस इस तरह खुश हो रहे थे मानो सीएसके ये मैच हारी ही नहीं थी। इस मैच के खत्म होने के बाद एमएस धोनी की पत्नी साक्षी का रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। साक्षी ने भी फैंस की तरह यही लिखा कि उन्हें लगा ही नहीं कि उनकी टीम मैच हार गई।
Trending
साक्षी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की जिसमें धोनी को देखा जा सकता है और साक्षी ने इस स्टोरी पर लिखा, 'पहली बात तो आपका फिर से स्वागत है ऋषभ पंत, माही ऐसा लगा ही नहीं कि हम मैच हार गए।'
Instagram story by Sakshi...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 31, 2024
- She is appreciating Pant for his comeback. pic.twitter.com/CpS7DcWzT6
इस मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वार्नर और कप्तान ऋषभ पंत के अर्धशतकों की बदौलत अपने 20 ओवरों में 191-5 का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया। जब सीएसके के ओपनर्स रन-चेज़ के लिए मैदान पर उतरे तो उनकी शुरुआत काफी खराब रही। दोनों ओपनर्स 7 रन के कुल स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए लेकिन इसके बाद डेरिल मिचेल और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला और सीएसके को फिर से मैच में ला खड़ा किया।
Also Read: Live Score
हालांकि, बीच के ओवरों में रनरेट काफी बढ़ गया और 16.1 ओवर में स्कोर 120-6 हो गया। धोनी इस स्कोर पर मैदान में आए और यहां से मैच जीतना नामुमकिन ही था क्योंकि 23 गेंदों पर 71 रनों की आवश्यकता थी। हालांकि, धोनी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की हार के अंतर को 20 रन तक सीमित रखा। अपनी इस हार के बावजूद, गत चैंपियन अभी भी आईपीएल 2024 अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है।