पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट पांच दिनों के नीरस खेल के बाद ड्रॉ हो गया। इस ड्रॉ के बाद रावलपिंडी पिच की जमकर आलोचना की जा रही है। इसी आलोचना से बचने के लिए अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा ने सामने आकर एक बयान दिया लेकिन सलमान बट्ट को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।
रमीज़ राजा की मानें तो पाकिस्तान किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता था इसलिए रावलपिंडी की पिच को इस तरह का बनाया गया। उन्होंने ये भी माना कि फैंस चाहते थे कि रिज़ल्ट आना चाहिए था लेकिन वो तेज़ पिच बनाकर खेल ऑस्ट्रेलिया के पाले में नहीं डालना चाहते थे। राजा के इस बयान के बाद बट्ट ने उनके बयान से नाराज़गी जताई है।
बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, 'रावलपिंडी का आप पिछला 5 सालों का रिकॉर्ड उठाकर देख लें यहां सबसे ज्यादा विकेट तेज़ गेंदबाज़ों ने लिए हैं और आप लोगों को ये बता रहे हैं कि यहां पर पिचें ठीक होने वाली हैं। रमीज़ भाई कह रहे हैं कि जब वो आए थे तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट हो रही थी इसलिए पिच ठीक नहीं करा सके। सर, किधर आए हैं, आप? फर्स्ट क्लास क्रिकेट तो कराची में हो रही है, जब से कोविड आया है।'