VIDEO : 'ऐसी घटिया पिच के लिए 'हाईवे' लफ्ज़ भी छोटा है', सलमान बट्ट ने रावलपिंडी की पिच पर निकाली भड़ास
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच फिलहाल ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा है। पहली पारी में पाकिस्तान के 476 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ भी शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। इस...
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच फिलहाल ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा है। पहली पारी में पाकिस्तान के 476 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ भी शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। इस टेस्ट के चार दिन पूरे हो चुके हैं और अभी तक बल्लेबाज़ों का बोलबाला नजर आया है जबकि गेंदबाज़ एक-एक विकेट के लिए तरसते हुए दिखे।
ऐसे में फैंस तो पिच को लेकर निराश हैं ही, अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने भी अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है। सलमान बट्ट ने पिच को लेकर तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया और कहा कि इस पिच के लिए तो हाईवे शब्द भी छोटा है। ऐसी पिचों के कारण टेस्ट क्रिकेट मरता जा रहा है।
Trending
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए सलमान ने कहा, 'बॉलिंग के लिए पिच में कोई मदद नहीं है। जो पिच है ना इसके लिए हाईवे लफ्ज़ भी छोटा रह गया है, इसका नाम मोटर वे रखो। हम बहुत बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, ऐसी पिचें टेस्ट मैचों के लिए अच्छी नहीं है। अगर आपने स्पिन विकेट भी बनाना है, तो वो स्पिन तो हो। इधर तो स्पिनर्स को भी कुछ नहीं मिल रहा।'
आगे बोलते हुए बट्ट ने कहा, 'रावलपिंडी का विकेट ऐसा होता नहीं है, इसे जानबूझकर ऐसा बनाया गया है। इसीलिए मैं कह रहा हूं जिसने भी ये पिच बनवाया है उसे सामने आना चाहिए और जिम्मेदारी लेनी चाहिए। अगर आप रिस्क नहीं लोगे तो नतीजे नहीं आएंगे। पाकिस्तान ने ऐसा विकेट बनाकर अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा भी गंवा दिया।'
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज