पाकिस्तान सुपर लीग का सातवां सीज़न अपने अंतिम पड़ाव पर है लेकिन लगता है कि ये सीज़न विवादों के बिना समाप्त नहीं होगा। इस लीग में सोमवार यानि 21 फरवरी को लाहौर कलंदर्स और पेशावर ज़ाल्मी के बीच मुकाबला खेला गया जहां ज़ाल्मी की टीम ने सुपर ओवर में बाज़ी मार ली।
हालांकि, इस मैच में लाहौर कलंदर्स के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने अपने ही साथी कामरान गुलाम को सिर्फ कैच छोड़ने के लिए थप्पड़ मार दिया जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस थप्पड़ कांड के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान सुपर लीग की काफी फज़ीहत हो रही है लेकिन पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट ने एक अलग ही सफाई दी है।
सलमान बट्ट का मानना है कि हारिस ने सीरियस होकर वो थप्पड़ नहीं मारा था बल्कि उनका चेहरा ही ऐसा है। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए सलमान ने कहा, 'अगर कैच छूटेगा तो बॉलर को गुस्सा आता है लेकिन हारिस रऊफ ने ये चीज़ सीरियसली नहीं की उसका चेहरा ही ऐसा होता है। मैं उसके साथ दो साल से रहा हूं, मुझे पता है उसका चेहरा ही ऐसा होता है।'