Advertisement

VIDEO : 'थप्पड़ कांड' पर सलमान बट्ट की सफाई, कहा 'उसका चेहरा ही ऐसा होता है'

पाकिस्तान सुपर लीग का सातवां सीज़न अपने अंतिम पड़ाव पर है लेकिन लगता है कि ये सीज़न विवादों के बिना समाप्त नहीं होगा। इस लीग में सोमवार यानि 21 फरवरी को लाहौर कलंदर्स और पेशावर ज़ाल्मी के बीच मुकाबला खेला

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : 'थप्पड़ कांड' पर सलमान बट्ट की सफाई, कहा 'उसका चेहरा ही ऐसा होता है'
Cricket Image for VIDEO : 'थप्पड़ कांड' पर सलमान बट्ट की सफाई, कहा 'उसका चेहरा ही ऐसा होता है' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 22, 2022 • 02:26 PM

पाकिस्तान सुपर लीग का सातवां सीज़न अपने अंतिम पड़ाव पर है लेकिन लगता है कि ये सीज़न विवादों के बिना समाप्त नहीं होगा। इस लीग में सोमवार यानि 21 फरवरी को लाहौर कलंदर्स और पेशावर ज़ाल्मी के बीच मुकाबला खेला गया जहां ज़ाल्मी की टीम ने सुपर ओवर में बाज़ी मार ली।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 22, 2022 • 02:26 PM

हालांकि, इस मैच में लाहौर कलंदर्स के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने अपने ही साथी कामरान गुलाम को सिर्फ कैच छोड़ने के लिए थप्पड़ मार दिया जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस थप्पड़ कांड के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान सुपर लीग की काफी फज़ीहत हो रही है लेकिन पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट ने एक अलग ही सफाई दी है।

Trending

सलमान बट्ट का मानना है कि हारिस ने सीरियस होकर वो थप्पड़ नहीं मारा था बल्कि उनका चेहरा ही ऐसा है। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए सलमान ने कहा, 'अगर कैच छूटेगा तो बॉलर को गुस्सा आता है लेकिन हारिस रऊफ ने ये चीज़ सीरियसली नहीं की उसका चेहरा ही ऐसा होता है। मैं उसके साथ दो साल से रहा हूं, मुझे पता है उसका चेहरा ही ऐसा होता है।'

आगे बोलते हुए सलमान ने कहा, 'लोग ये वीडियो देखकर खूब मज़े ले रहे हैं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। सोशल मीडिया भी कमाल की चीज़ है कुछ को कुछ बना देता है।' हारिस रऊफ के बचाव में कूदे बट्ट को भी इस बयान के बाद ट्रोल किया जा रहा है।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

Advertisement

Advertisement