Advertisement
Advertisement
Advertisement

'ये बिना MBBS के डॉक्टर बनने जैसा है', सलमान बट्ट ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर लताड़ा

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के गेंदबाजों को सलाह देते हुए कहा है उन्हें जिम से ज्यादा...

Advertisement
Salman Butt slams Pakistan's fast bowlers for not focusing on first-class cricket
Salman Butt slams Pakistan's fast bowlers for not focusing on first-class cricket (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jun 14, 2021 • 03:42 PM

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों को फटकार लगाई है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
June 14, 2021 • 03:42 PM

उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के गेंदबाजों को सलाह देते हुए कहा है उन्हें जिम से ज्यादा फर्स्ट क्लास क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए।

Trending

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के गेंदबाज केवल 140 किमी/ घंटे की रफ्तार गेंद फेंकने की ओर देखते है। वो स्विंग, लाइन-लेंथ पर ध्यान नहीं देते। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास गेंदबाजों के लिए कई सुविधाएं है लेकिन अभी जारी पीएसएल 2021 में कुछ गेंदबाजों के अंदर कई कमियां नजर आ रही है।

अपने चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा,"140 किमी/ घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने का कोई फायदा नहीं अगर सही लाइन-लेंथ ना हो। बल्लेबाजों को ऐसी गेंदों को खेलना पसंद होता है। उनको सिर्फ गेंद को बाउंड्री की ओर दिशा दिखाने की जरूरत होती है। गति आपकी मदद तभी करेगा जब आपको यह पता होगा कि गेंद को कैसे स्विंग कराना है और सही लाइन-लेंथ पर डालनी है। गेंदबाजों को ज्यादा समय फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेलने पर देना चाहिए ना कि जिम में अपने पैरों पर काम करते हुए। उससे आप धावक बनोगे, गेंदबाज नहीं। यह वैसा ही है जैसे आप बिना एमबीबीएस के डॉक्टर बन जाते हो।"

इसके अलावा उन्होंने इस बात को भी उजागर किया कि मोहम्मद हसनैन और नसीम शाह फर्स्ट-क्लास क्रिकेट को ज्यादा अहम नहीं समझते।

Advertisement

Advertisement