ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ सैम बिलिंग्स का बल्ला जमकर बरसा है। रविवार की बिग बैश लीग (बीबीएल) में ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ खेलते हुए बिलिंग्स चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और अपनी बल्लेबाज़ी से समां बांध दिया।
सिडनी थंडर के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने एक शानदार अर्धशतक बनाया। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और इतने ही छक्के भी देखने को मिले, आउट होने से पहले बिलिंग्स ने सिर्फ 27 गेंदों में 64 रन बनाए। बिलिंग्स की इस धमाकेदार पारी के चलते ही सिडनी थंडर ने ब्रिस्बेन के गाबा में पहले बल्लेबाजी करते हुए 196/7 रन बनाए।
जब बिलिंग्स छक्के लगा रहे थे तब फील्डर मूकदर्शक बने हुए थे लेकिन स्टैंड में बैठे फैंस कैच लपक रहे थे। इसी दौरान बिलिंग्स के एक छक्के पर स्टैंड में बैठी एक खूबसूरत लड़की ने शानदार कैच पकड़कर सभी के होश उड़ा दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
TWO crowd catches tonight!! Well done Brisbane #BBL11 pic.twitter.com/n7rEhJYaxR
— KFC Big Bash League (@BBL) December 19, 2021