Advertisement

किस वजह से हारी पंजाब किंग्स ? सैम करन ने बताया हार का जिम्मेदार कौन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने पंजाब किंग्स को 24 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली है। इस मैच में हार के बाद पंजाब के कप्तान सैम करन ने हार की वजह बताई है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 20, 2023 • 20:07 PM
Cricket Image for किस वजह से हारी पंजाब किंग्स ? सैम करन ने बताया हार का जिम्मेदार कौन
Cricket Image for किस वजह से हारी पंजाब किंग्स ? सैम करन ने बताया हार का जिम्मेदार कौन (Image Source: Google)
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 24 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली है। 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ आरसीबी की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि पंजाब किंग्स की टीम भी 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ सातवें स्थान पर खिसक गई है। 

इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए लेकिन जब पंजाब की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुरुआत से ही टीम विकेट गंवाती रही और अंत तक आते-आते पंजाब की टीम 18.2 ओवरों में 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और आरसीबी ने ये मैच 24 रन से जीत लिया। इस मैच में हार के बाद पंजाब के कप्तान सैम करन ने बल्लेबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ा है।

Trending


सैम करन ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगा कि हमने एक ग्रुप के रूप में अच्छी गेंदबाजी की। जिस तरह से उन्होंने खेला, उसके लिए फाफ और विराट को श्रेय, लेकिन मुझे लगता है कि हमने उन्हें ज्यादा दूर नहीं जाने दिया, लेकिन हम बल्ले से अच्छे नहीं थे। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, हमने काफी विकेट गंवाए, कुछ रन आउट भी हुए। बारिश भी एक वजह थी। विकेट आज अच्छा था, हम शायद पीछे मुड़कर कुछ खिलाड़ियों के आउट होने पर पछताएंगे, लेकिन हम शनिवार को वापस आएंगे। हम शनिवार को मुंबई में खेल रहे हैं, वहां का विकेट अच्छा है और हम वहां खेलने को लेकर उत्साहित हैं।'

Also Read: IPL T20 Points Table

इस मैच की बात करें तो आरसीबी के लिए इस मैच में विराट कोहली ने कप्तानी की और उन्होंने फाफ के साथ मिलकर पहले तो बल्ले से धमाल मचाया और बाद में अपनी कप्तानी से आरसीबी की जीत सुनिश्चित की। बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद मोहम्मद सिराज अपनी आग उगलती गेंदबाजी के दम पर विपक्षी टीम को घुटने पर ले आए। सिराज ने अपने चार ओवर में महज 21 रन देकर 4 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।


Cricket Scorecard

Advertisement