लाहौर, 27 अप्रैल| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट से संन्यास लेने वाली पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर को भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। सना ने शनिवार को ही क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। इस फैसले के साथ ही उनके 15 वर्ष के करियर पर भी विराम लग गया। सना ने 2009 से 2017 तक पाकिस्तान के लिए 137 मैचों में कप्तानी की।
सना वनडे में 100 विकेट लेने वाली पाकिस्तान की पहली महिला क्रिकेटर हैं। वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाली अपनी देश की पहली महिला क्रिकेटर हैं। सना ने अक्टूबर 2018 में गेंदबाजों की सूची में पहला स्थान हासिल किया था।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु स्वाहने ने कहा, " सना मीर वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में पाकिस्तान का चेहरा रहीं। वह दुनिया की उन महिला क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्होंने मैच के दौरान मैदान पर बेहतरीन निरंतरता दिखाई। वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शानदार लीडर रहीं। वह अपने देश में और इससे बाहर क्रिकेट की महान एंबेसडर हैं। "