Advertisement

संन्यास के बाद पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर की तारीफ में ICC ने कहा ऐसा

लाहौर, 27 अप्रैल| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट से संन्यास लेने वाली पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर को भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। सना ने शनिवार को ही क्रिकेट से संन्यास...

Advertisement
Sana Mir
Sana Mir (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 27, 2020 • 03:02 PM

लाहौर, 27 अप्रैल| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट से संन्यास लेने वाली पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर को भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। सना ने शनिवार को ही क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। इस फैसले के साथ ही उनके 15 वर्ष के करियर पर भी विराम लग गया। सना ने 2009 से 2017 तक पाकिस्तान के लिए 137 मैचों में कप्तानी की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 27, 2020 • 03:02 PM

सना वनडे में 100 विकेट लेने वाली पाकिस्तान की पहली महिला क्रिकेटर हैं। वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाली अपनी देश की पहली महिला क्रिकेटर हैं। सना ने अक्टूबर 2018 में गेंदबाजों की सूची में पहला स्थान हासिल किया था।

Trending

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु स्वाहने ने कहा, " सना मीर वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में पाकिस्तान का चेहरा रहीं। वह दुनिया की उन महिला क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्होंने मैच के दौरान मैदान पर बेहतरीन निरंतरता दिखाई। वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शानदार लीडर रहीं। वह अपने देश में और इससे बाहर क्रिकेट की महान एंबेसडर हैं। "

सना ने भी आईसीसी का आभार जताया और कहा, " ये मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि मैं क्रिकेट का हिस्सा रही। आईसीसी ने हमें लगातार सपोर्ट किया। जिसके बाद हमारे बड़े सपने साकार हुए। मैं सीईओ मनु और आईसीसी में उन सभी को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने हमेशा सपोर्ट किया।"

34 साल की सना ने पाकिस्तान के लिए 120 वनडे और 106 टी 20 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने क्रमश: 1630 और 802 रन बनाए। उन्होंने साथ ही क्रमश: 151 और 89 विकेट भी चटकाए।

सना ने दिसंबर 2005 में कराची में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में और मई 2009 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ टी 20 क्रिकट में पदार्पण किया था। 
 

Advertisement

TAGS Sana Mir
Advertisement