Advertisement
Advertisement
Advertisement

संजय मांजरेकर ने चुने अपने 5 पसंदीदा टेस्ट गेंदबाज, लिस्ट में दो भारतीय शामिल

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट के पांच सबसे बेहतरीन गेंदबाजों को चुना है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि उनकी इस टीम में एक भी स्पिनर नहीं

Shubham Shah
By Shubham Shah June 06, 2021 • 22:04 PM
Sanjay Manjrekar picks his top five Test bowlers, two Indians in the list
Sanjay Manjrekar picks his top five Test bowlers, two Indians in the list (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट के पांच सबसे बेहतरीन गेंदबाजों को चुना है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि उनकी इस टीम में एक भी स्पिनर नहीं है सबके सब सिर्फ तेज गेंदबाज है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान संजय के अलावा वहां पर आकाश चोपड़ा और इयान चैपल भी मौजूद थे। हालांकि चैपल और चोपड़ा दोनों ने ही स्पिनरों को अपनी टीम में जगह दिया है।

Trending


संजय मांजरेकर के पांच गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और जोश हेजलवुड, भारत के जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी और साथ में इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन शामिल है। उसके बाद उन्होंने यह बात बताई की उन्होंने स्पिनरों को टीम में जगह क्यों नहीं दिया।

संजय मांजरेकर ने कहा,"मैंने स्पिनरों को नहीं चुना है क्योंकि वो ज्यादा मैच नहीं खेलते है। अगर आप पिछले 2 या 3 सालों को उठाकर देखे तो अश्विन को काफी विकेट मिले है लेकिन वो करीब 9 विदेशी टेस्ट में टीम के साथ नहीं थे।"

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा है कि उन्होंने सभी गेंदबाजों को विदेशी सरजमीं पर उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना है। उन्होंने यह भी कहा कि रविंद्र जडेजा ने भी 13 टेस्ट मैच छोड़े है।

संजय मांजरेकर ने कहा कि बाकी के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पैट कमिंस काफी बेहतरीन रहे है और जिस तरह से उन्होंने फिटनेस को बरकरार रखा है वो काबिलेतारीफ है। मांजरेकर के अलावा आकाश चोपड़ा और चैपल ने भी दोनों खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी है।

पैट कमिंस ने अभी तक 34 टेस्ट मैचों में 21.6 की औसत से 164 विकेट चटकाए है।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement