Advertisement

'धोनी-विराट और रोहित ने मेरे बेटे के 10 साल बर्बाद कर दिए', संजू सैमसन के पापा ने दिया सनसनीखेज बयान

संजू सैमसन ने हाल ही में टी-20 इंटरनेशनल में लगातार दो शतक लगाकर दुनिया को ये बता दिया कि वो कितने प्रतिभावान हैं लेकिन इस बीच उनके पिता ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा

Advertisement
'धोनी-विराट और रोहित ने मेरे बेटे के 10 साल बर्बाद कर दिए', संजू सैमसन के पापा ने दिया सनसनीखेज बयान
'धोनी-विराट और रोहित ने मेरे बेटे के 10 साल बर्बाद कर दिए', संजू सैमसन के पापा ने दिया सनसनीखेज बयान (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 13, 2024 • 01:20 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के नए टी-20 ओपनिंग बल्लेबाज संजू सैमसन ने हाल ही में डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक लगाने के बाद सुर्खियां बटोरीं थी। इस मैच में शतक लगाने के साथ ही वो (बांग्लादेश और प्रोटियाज के खिलाफ) टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार दो शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 13, 2024 • 01:20 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले संजू एक ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्हें हमेशा से ही प्रतिभा का धनी माना गया है लेकिन भारतीय टीम में बढ़ते कॉम्पिटिशन के चलते वो लगभग 10 साल से अपनी जगह किसी भी फॉर्मैट में पक्की नहीं कर पाए लेकिन अब रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी-20 प्रारुप से संन्यास के साथ, ऐसा लगता है कि उनकी किस्मत बदल गई है।

Trending

मौजूदा साउथ अफ्रीका दौरे पर संजू ने शानदार फॉर्म दिखाया है लेकिन इस दौरे के बीच में ही उनके पिता ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने भारतीय क्रिकेट फैंस को हिला कर रख दिया है। संजू के पिता ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, एम एस धोनी और राहुल द्रविड़ सहित पिछले भारतीय प्रबंधन पर ये आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उनके बेटे को राष्ट्रीय टीम में उचित मौके नहीं दिए।

संजू के पिता सैमसन विश्वनाथ, जो दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल थे, ने भी संतोष ट्रॉफी में दिल्ली फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने केरल में एक मलयालम समाचार आउटलेट को एक इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने अपने बेटे के करियर के एक दशक को बर्बाद करने के लिए पिछले भारतीय प्रबंधन को दोषी ठहराया, लेकिन इसके बाद उन्होंने कहा कि संजू आने वाले वर्षों में इसकी भरपाई कर देगा। 

संजू के पिता ने कहा, "मेरे बेटे के महत्वपूर्ण करियर के 10 साल बर्बाद करने वाले 3-4 लोग हैं...धोनी जी, विराट (कोहली) जी, रोहित (शर्मा) जी और कोच (राहुल) द्रविड़ जी जैसे कप्तान। इन चार लोगों ने मेरे बेटे के जीवन के 10 साल बर्बाद कर दिए, लेकिन जितना ज़्यादा उन्होंने उसे दुख पहुंचाया, संजू उतना ही मज़बूत होकर इस संकट से बाहर निकला।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

संजू के पिता ने आगे चलकर पूर्व बीसीसीआई मुख्य चयनकर्ता और 1983 वर्ल्ड कप विजेता क्रिस श्रीकांत पर भारतीय विकेटकीपर पर की गई टिप्पणियों के लिए कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, "मुझे सबसे ज़्यादा दुख तमिलनाडु के खिलाड़ी (क्रिस श्रीकांत) की टिप्पणियों से हुआ। मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या खेला है। आज तक, उस व्यक्ति ने मेरे बेटे के बारे में प्रोत्साहन के एक भी शब्द नहीं कहे हैं, बल्कि अपने शब्दों से उसे बहुत दुख पहुंचाया है। उन्होंने कहा - 'संजू ने किसके खिलाफ शतक बनाया? केवल बांग्लादेश के खिलाफ।' लोग कह रहे हैं कि वो (श्रीकांत) एक महान खिलाड़ी है, लेकिन मैंने ऐसा नहीं देखा। शतक तो शतक होता है और उस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ केवल 26 रन बनाए हैं। संजू ने शतक बनाया है और वो सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे क्लासिकल टच वाले खिलाड़ी हैं। कम से कम इसका सम्मान तो करें।"

Advertisement

Advertisement