भारतीय क्रिकेट टीम के नए टी-20 ओपनिंग बल्लेबाज संजू सैमसन ने हाल ही में डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक लगाने के बाद सुर्खियां बटोरीं थी। इस मैच में शतक लगाने के साथ ही वो (बांग्लादेश और प्रोटियाज के खिलाफ) टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार दो शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले संजू एक ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्हें हमेशा से ही प्रतिभा का धनी माना गया है लेकिन भारतीय टीम में बढ़ते कॉम्पिटिशन के चलते वो लगभग 10 साल से अपनी जगह किसी भी फॉर्मैट में पक्की नहीं कर पाए लेकिन अब रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी-20 प्रारुप से संन्यास के साथ, ऐसा लगता है कि उनकी किस्मत बदल गई है।
मौजूदा साउथ अफ्रीका दौरे पर संजू ने शानदार फॉर्म दिखाया है लेकिन इस दौरे के बीच में ही उनके पिता ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने भारतीय क्रिकेट फैंस को हिला कर रख दिया है। संजू के पिता ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, एम एस धोनी और राहुल द्रविड़ सहित पिछले भारतीय प्रबंधन पर ये आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उनके बेटे को राष्ट्रीय टीम में उचित मौके नहीं दिए।