टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए जल्द ही इंडियन टीम का ऐलान किया जा सकता है। ये टूर्नामेंट 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा जिससे पहले इंडियन टीम की सेलेक्शन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये खबर सामने आई हैं कि विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन (Sanju Samson) को टी20 वर्ल्ड कप का टिकट मिलने वाला है।
संजू खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार संजू सैमसन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चयनकर्ताओं के लिए बतौर विकेटकीपर बैटर पहली पसंद हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इंडियन टीम को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो कि टॉप ऑर्डर में स्पिन को आक्रमक अंदाज में खेल सके। रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पंत ने भी चयनकर्ताओं को अपनी फिटनेस और फॉर्म साबित कर दी है जिस वजह से वो भी टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनने वाले हैं।