Advertisement
Advertisement
Advertisement

सकलैन मुश्ताक ने की सईद अजमल के मदद की पेशकश

पाकिस्तान के महान स्पिन गेंदबाज व दूसरा के जनक माने जाने वाले सकलैन मुश्ताक

Advertisement
Saqlain-Mushtaq
Saqlain-Mushtaq ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 09:26 PM

नई दिल्ली, 09 सितम्बर (हि.स.) । पाकिस्तान के महान स्पिन गेंदबाज व दूसरा के जनक माने जाने वाले सकलैन मुश्ताक ने आज आईसीसी द्वारा प्रतिबंधित किये गये पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल की मदद की पेशकश की है। सकलैन ने अपने ट्विटर पेज पर इस स्पिनर की मदद करने की पेशकश की। उन्होंने लिखा, ‘‘जरूरत पड़ी तो मैं अपनी सईद अजमल की मदद करने के लिये तैयार रहूंगा।’’

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 09:26 PM

अजमल के साथी और तेज गेंदबाज उमर गुल ने भी इस आफ स्पिनर के प्रति सहानुभूति जतायी और उम्मीद की कि वह जल्द ही पाकिस्तानी टीम की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे। उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘उम्मीद है कि सईद अजमल अपना गेंदबाजी एक्शन सुधार कर धमाकेदार वापसी करेगा। वह पाकिस्तानी क्रिकेट के लिये अमूल्य है। मेरी दुआएं उसके लिये हैं।’’ दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि काक ने हालांकि कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा, ‘‘वह चकिंग करता है या नहीं, मैं किसी अन्य को उससे बेहतर चक करते हुए देखना चाहता हूं।’’

Trending

गौरतलब है कि अजमल ने पिछले तीन वर्षों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों में सबसे अधिक विकेट लिये। उन्होंने 2011 में 89, 2012 में 95 और पिछले साल 111 विकेट लिये थे। अजमल ने 2009 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 443 विकेट लिये वह इस दौरान विकेट लेने के मामले में सभी गेंदबाजों से सबसे आगे रहे। श्रीलंका के सचित्रा सेनानायके और न्यूजीलैंड के केन विलियम्स के बाद अजमल तीसरे गेंदबाज हैं जिन्हें हाल में गलत गेंदबाजी एक्शन के लिये निलंबित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement