पाकिस्तान ने आखिरी टी-20 मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज को क्लीन स्वीप कर लिया है। आखिरी ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ फंसते हुए नजर आ रहे थे लेकिन आखिरी गेंद पर मोहम्मद नवाज़ ने चौका लगाकर पाकिस्तान की नैय्या को पार लगा दिया।
हालांकि, अगर पाकिस्तान हार जाती तो कहीं न कहीं सरफराज अहमद पर ठीकरा फूटना तय था। सरफराज ने अपनी 12 गेंदों की पारी में सिर्फ 6 रन बनाए और आखिरी ओवर में जब टीम को जीत तक पहुंचाना था तो वो धोखा दे गए और महमूदुल्लाह की गेंद पर कैच आउट हो गए।
आखिरी ओवर में सरफराज के आउट होने के बाद 2 और बल्लेबाज़ पवेलियन गए। इस ओवर में तीन विकेट लेकर बांग्लादेशी कप्तान महमूदुल्लाह ने पाकिस्तानी खेमे की धड़कनें बढ़ा दी थी लेकिन आखिरकार लंबे-चौड़े ड्रामे के बाद पाकिस्तानी टीम मैच जीतने में सफल रही।
Nawaz the finisher pic.twitter.com/Ff7ciONuSR#PAKvBAN
— Cricket Punch (@PunchCricket) November 22, 2021