X close
X close

VIDEO : 'कौन कहता है सरफराज धोखा देता है', NZ के खिलाफ शतक ठोककर दहाड़े सरफराज

सरफराज अहमद ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की चौथी पारी में शतक लगाकर अपनी टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया। हालांकि, इस दौरान उन्हें दूसरे छोर से बहुत कम साथ मिला।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav January 06, 2023 • 17:41 PM

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की चौथी पारी में पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफराज अहमद ने शतक लगाकर अपनी टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया। एक समय पाकिस्तानी टीम ये मैच हारते हुए नजर आ रही थी लेकिन सरफराज अहमद ने सऊद शकील के साथ पाकिस्तानी पारी को संभालते हुए पहले तो शतकीय साझेदारी की और फिर एक समय पाकिस्तान को जीत के करीब भी ले गए। हालांकि, लगातार विकेट गिरते रहे और सरफराज अकेले ही लड़ते रहे।

सरफराज ने अपने करियर का चौथा शतक ऐसे समय पर लगाया जब ज्यादातर एक्सपर्ट्स मान रहे थे कि उनका करियर खत्म हो गया है और अब वो पाकिस्तान के लिए नहीं खेल पाएंगे। लेकिन सरफराज ने दुनिया को ये दिखा दिया कि सरफराज मौका आने पर धोखा नहीं देता है बल्कि अपनी टीम के लिए चट्टान की तरह खड़ा रहता है।

Trending


कीवी टीम के खिलाफ चौथी पारी में शतक लगाने के बाद सरफराज का शतक ये बताने के लिए काफी था कि उनका ये शतक उनके लिए कितना मायने रखता है। शतक पूरा करने के बाद वो हवा में उछले और बाद में पूरे जोश के साथ ज़मीन पर पंच करते हुए दिखे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में भी उनके इस शतक को कितना सराहा गया।

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

सरफराज के इस शतक ने ये भी सुनिश्चित कर दिया है कि अब कम से कम वो टेस्ट मैचों में तो पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं होने वाले हैं। वहीं, सरफराज के उदय के बाद अब मोहम्मद रिजवान सिर्फ टी-20 और वनडे फॉर्मैट पर फोकस करते दिखेंगे। हालांकि, इन दोनों फॉर्मैट्स में भी उन्हें सरफराज कड़ी टक्कर दे सकते हैं।