भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan Test Debut) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तूफानी अर्धशतक जड़कर खास रिकॉर्ड बना दिया। सरफराज ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 72 गेंदों में 6 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली। डेब्यू मैच खेल रहे सरफराज ने पहली पारी में 66 गेंदों में 62 रन बनाए थे।
सरफराज भारतीय टेस्ट इतिहास के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। इससे पहले 1934 में इंग्लैंड के खिलाफ दिलावर हुसैन ने, 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सुनील गावस्कर ने और 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने यह कारनामा किया था।
50+ scores in each innings on Test debut (India)
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) February 18, 2024
Dilawar Hussain 59 & 57 v Eng Kolkata 1934
Sunil Gavaskar 65 & 67* v WI Port of Spain 1971
Shreyas Iyer 105 & 65 v NZ Kanpur 2021
Sarfaraz Khan 62 & 50* vs Eng Rajkot 2024
इसके अलावा भारत के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सरफराज तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मुकाबले में उनके बल्ले से कुल 130 रन आए। रोहित शर्मा ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर 177 रन और वीरेंद्र सहवाग ने 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू नैच में 136 रन बनाए थे।