Advertisement

WATCH: सरफराज ने अफ्रीका की धरती पर मचाया गदर, सिर्फ 61 गेंदों में जड़ दिया शतक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले सरफराज खान ने बल्ले से बवाल काट दिया है। उन्होंने इंट्रा स्कवॉड मैच में सिर्फ 61 गेंदों में शतक लगाकर टीम का दरवाजा खटखटा दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 23, 2023 • 10:06 AM
WATCH: सरफराज ने अफ्रीका की धरती पर मचाया गदर, सिर्फ 61 गेंदों में जड़ दिया शतक
WATCH: सरफराज ने अफ्रीका की धरती पर मचाया गदर, सिर्फ 61 गेंदों में जड़ दिया शतक (Image Source: Google)
Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले युवा सरफराज खान ने बवाल काट दिया है। उन्होंने प्रिटोरिया में तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच के दौरान सिर्फ 61 गेंदों में शतक लगाकर एक बार फिर सेलेक्टर्स को दिखा दिया कि वो टेस्ट टीम में जगह डिजर्व करते हैं लेकिन उनकी इस शानदार पारी के बाद भी उनके सेलेक्शन की गारंटी नहीं है।

भारत बनाम भारत 'ए' मुकाबले में सरफराज ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख दिखाया और मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाते हुए सिर्फ 61 गेंदों में तूफानी शतक जड़ दिया। सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन से अपनी अलग पहचान बनाई है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 41 मैचों में 71.70 की औसत से 3657 रन बनाने के बावजूद, उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई है जबकि सुनील गावस्कर जैसे महान खिलाड़ियों ने भी उन्हें मौका देने की वकालत की है। आप सरफराज की शानदार पारी की झलकियां नीचे देख सकते हैं।

Trending


सरफराज खान आईपीएल 2024 की नीलामी में अनसोल्ड रहे

सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में बेशक जमकर रन बनाए हों लेकिन आईपीएल में वो धमाल नहीं मचा पाए हैं। वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए सरफराज ने आईपीएल 2023 में चार मैचों में सिर्फ 53 रन बनाए और यही कारण था कि दुबई में हाल ही में समाप्त हुई मिनी-नीलामी से पहले दिल्ली द्वारा उन्हें रिलीज़ कर दिया गया था। 20 लाख के बेस प्राइस के बावजूद, वो आयोजन के दौरान किसी भी बोली को आकर्षित नहीं कर सके।

Also Read: Live Score

वहीं, अगर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की बात करें तो ये सीरीज 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ शुरू होगी। इस दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई, जबकि मेन इन ब्लू ने वनडे सीरीज 2-1 से सीरीज जीत ली। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत अफ्रीकी टीम को टेस्ट सीरीज में धूल चटा पाता है या नहीं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में अपने ट्रैक रिकॉर्ड में सुधार करने के बाद, भारत अफ्रीकी सरज़मीं पर भी अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ जीतना चाहेगा लेकिन ये इतना आसान नहीं होगा


Cricket Scorecard

Advertisement