Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारतीय टीम में मौका ना मिलने के बाद छलका सरफराज खान का दर्द, ऐसे कही मन की बात

भारतीय चयनकर्ताओं ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जानें वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं घेरलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सरफराज को टीम में जगह नहीं मिली।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap June 24, 2023 • 17:59 PM
भारतीय टीम में मौका ना मिलने के बाद छलका सरफराज खान का दर्द, ऐसे कही मन की बात
भारतीय टीम में मौका ना मिलने के बाद छलका सरफराज खान का दर्द, ऐसे कही मन की बात (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय चयनकर्ताओं ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जानें वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में उम्मीद की जा रही थी कि पिछले कुछ रणजी सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टीम में जगह मिलेगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ उन्हें एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया। वहीं यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिला गया है। सरफराज को टीम में जगह ने मिलने पर कई पूर्व क्रिकेटरों और एक्सपर्ट्स ने अपनी निराशा जाहिर की है। वहीं न चुने जानें से निराश सरफराज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गयी है। 

सरफराज, जो दलीप ट्रॉफी के आगामी एडिशन में वेस्ट जोन टीम का हिस्सा हैं, वो इस समय कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वहीं जब वेस्टइंडीज दौरे के लिए उन्हें नहीं चुना गया तो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया। सरफराज ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कैप्शन देते हुए लिखा, "एक प्यार" वहीं बैकग्राउंड में पिच दिखाई दे रही थी। इसके अलावा इस पोस्ट में बॉलीवुड फिल्म 'लक्ष्य' का गाना 'रोके तुझको अंधियां, क्या जमीन और आसमान, पाएगा जो लक्ष्य है तेरा। लक्ष्य तो हर हाल में पाना है। 

Trending


दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज रणजी ट्रॉफी 2021-22 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर थे। उन्होंने 6 मैचों में 122.75 के शानदार औसत की मदद से 982 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं 2022-23 के सीजन में उन्होंने 6 मैच खेले और 92.66 के औसत की मदद से 556 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और एक अर्धशतक लगाया है। 

Also Read: Live Scorecard

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी। 


Cricket Scorecard

Advertisement