भारतीय चयनकर्ताओं ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जानें वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में उम्मीद की जा रही थी कि पिछले कुछ रणजी सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टीम में जगह मिलेगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ उन्हें एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया। वहीं यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिला गया है। सरफराज को टीम में जगह ने मिलने पर कई पूर्व क्रिकेटरों और एक्सपर्ट्स ने अपनी निराशा जाहिर की है। वहीं न चुने जानें से निराश सरफराज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गयी है।
सरफराज, जो दलीप ट्रॉफी के आगामी एडिशन में वेस्ट जोन टीम का हिस्सा हैं, वो इस समय कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वहीं जब वेस्टइंडीज दौरे के लिए उन्हें नहीं चुना गया तो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया। सरफराज ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कैप्शन देते हुए लिखा, "एक प्यार" वहीं बैकग्राउंड में पिच दिखाई दे रही थी। इसके अलावा इस पोस्ट में बॉलीवुड फिल्म 'लक्ष्य' का गाना 'रोके तुझको अंधियां, क्या जमीन और आसमान, पाएगा जो लक्ष्य है तेरा। लक्ष्य तो हर हाल में पाना है।