Saurashtra beat Vidarbha by 79 runs in Syed Mushtaq Ali Trophy (Avi Barot, (Photo: BCCI))
अवी बरोट (Avi Barot) की 44 गेंदों पर खेली गई 93 रनों की तूफानी पारी के बाद चेतन सकारिया के पांच विकेट के दम पर सौराष्ट्र ने बुधवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप-डी के मैच में विदर्भ को 79 रनों से हरा दिया। सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 233 रन बनाए जवाब में विदर्भ की टीम 17.2 ओवरों में 154 रनों पर ही सिमट गई।
चेतन और बरोट के अलावा प्ररेक मांकड़ ने बल्ले और गेंद दोनों से सौराष्ट्र की जीत में अहम योगदान निभाया। प्ररेक ने 26 गेंदों पर छह चौके और चार छक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेली और गेंद से कमाल करते हुए चार विकेट लिए।