बीसीसीआई मामले की सुनवाई में राज्य संघ देख रहे आशा की किरण
19 सितम्बर (CRICKETNMORE) सर्वोच्च अदालत भारतीय क्रिकेट संघ (बीसीसीआई) के राज्य संघों की अपील पर शुक्रवार को सुनवाई करेगी। न्यायमूर्ति एस.ए. बोबडे और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। इस...
19 सितम्बर (CRICKETNMORE) सर्वोच्च अदालत भारतीय क्रिकेट संघ (बीसीसीआई) के राज्य संघों की अपील पर शुक्रवार को सुनवाई करेगी। न्यायमूर्ति एस.ए. बोबडे और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी।
इस सुनवाई से राज्य संघों को सकारात्मक उम्मीद है जो मुख्य मुद्दों के अनसुलझे रहने के बाद भी चुनावों की डेडलाइन का पालन करने को बाध्य हैं।
Trending
राज्य संघ के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि यह हमारे लिए मौका है कि हम सर्वोच्च अदालत को बताएं कि 'सीओए किस तरह से उनके आदेशों का उल्लंघन कर रही है।'
अधिकारी ने कहा, "यह सर्वोच्च अदालत को बताने का मौका है कि कैसे उनके आदेश को नजरअंदाज किया जा रहा है और बीसीसीआई का मौजूदा प्रशासन किस तरह अपनी तानशाही चला रहा है।"
एक अन्य राज्य संघ के अधिकारी ने कहा, "हम सभी सर्वोच्च अदालत के आदेश को मानना चाहते हैं, लेकिन अगर कोई शंका हो तो सिर्फ सर्वोच्च अदालत ही इसे दूर कर सकती है। सीओए इस बुनियादी बात को नजरअंदाज करती दिख रही है। सीओए के पास अदालत के आदेश को अपने हिसाब से व्याख्यायित करने की छूट नहीं है। सिर्फ अदालत ही अपने आदेश को साफ तौर पर बता सकती है।"
राज्य संघ लगातार कहते रहे हैं कि वे चाहते हैं कि सर्वोच्च अदालत उनकी स्थिति को जाने।