Advertisement

एमसीजी ने 63 बल्ले रखकर दी फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि

सिडनी क्रिकेट मैदान ने फिलिप ह्यूज के अंतिम स्कोर की याद में स्टेडियम के भीतर 63 बल्ले रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसी मैदान पर

Advertisement
Sydney Cricket Ground
Sydney Cricket Ground ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 31, 2015 • 05:43 AM

सिडनी/नई दिल्ली, 03 दिसम्बर (हि.स.) । सिडनी क्रिकेट मैदान ने फिलिप ह्यूज के अंतिम स्कोर की याद में स्टेडियम के भीतर 63 बल्ले रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसी मैदान पर ह्यूज को शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सीन एबट का बाउंसर लगा था जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 31, 2015 • 05:43 AM

ह्यूज का अंतिम संस्कार आज मैक्सविले में किया गया जिसका एक विशाल स्क्रीन पर सीधा प्रसारण एससीजी पर किया गया। बड़ी तादाद में क्रिकेटप्रेमियों ने मैदान पर आकर श्रद्धांजलि दी।

Trending

एक समाचार-पत्र के अनुसार, ‘‘पिच के रेंडविक छोर पर अस्थायी मजार बनाई गई। इसी जगह पर फिलिप ह्यूज को चोट लगी थी जिसके कारण उसकी मौत हुई। दोनों छोर पर स्टम्प लगाये गए और एक गिल्ली उसके पास पिच पर रखी गई।’’ इसमें आगे कहा गया, ‘‘ डीप बैकवर्ड प्वाइंट से लेकर मेंबर्स स्ट्रेंड से प्रवेश तक 63 बल्ले रखे गए थे। उन पर संदेश भी लिखे हुए थे।’’ आखिरी बल्ले पर लिखा था, ‘‘ फिलिप, तुम हमें छोड़कर चले गए लेकिन हमारी यादों में हमेशा रहोगे। खासकर यहां एससीजी पर।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement