भारत की अंडर-19 टीम के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम घोषित
कोलंबो, 9 जून (CNMSports)। भारत की अंडर-19 टीम के आने वाले श्रीलंकाई दौरे का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया। भारत के युवा यहां दो, चार दिवसीय मैच और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगे। भारत 10 जुलाई को कोलंबो पहुंचेगी
कोलंबो, 9 जून (CNMSports)। भारत की अंडर-19 टीम के आने वाले श्रीलंकाई दौरे का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया। भारत के युवा यहां दो, चार दिवसीय मैच और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगे।
भारत 10 जुलाई को कोलंबो पहुंचेगी और नोनेडेस्क्रीप्च क्रिकेट क्लब पर 12-13 जुलाई को दो अभ्यास मैच खेलेगी।
Trending
पहला चार दिवसीय मैच, काटुनायके में चिल्लाव मारियंस ग्राउंड पर 16 से 19 जुलाई के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच 23 से 26 जुलाई के बीच हम्बानटोटा के माहिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होगा।
इन दो मैचों में सभी की नजरें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर होंगी, जिन्हें पहली बार अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है। अर्जुन हालांकि वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं।
पांच वनडे सीरीज की शुरुआत पी. सारा ओवल मैदान पर 29 जुलाई को होगी। इसके बाद अगले दो मैच सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर एक अगस्त और चार अगस्त को खेले जाएंगे। अंतिम दो वनडे मैच छह और नौ अगस्त को मोटुर्वा डे सोयसा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
IANS