India U19 tour of Sri Lanka (Image - Google Search)
कोलंबो, 9 जून (CNMSports)। भारत की अंडर-19 टीम के आने वाले श्रीलंकाई दौरे का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया। भारत के युवा यहां दो, चार दिवसीय मैच और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगे।
भारत 10 जुलाई को कोलंबो पहुंचेगी और नोनेडेस्क्रीप्च क्रिकेट क्लब पर 12-13 जुलाई को दो अभ्यास मैच खेलेगी।
पहला चार दिवसीय मैच, काटुनायके में चिल्लाव मारियंस ग्राउंड पर 16 से 19 जुलाई के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच 23 से 26 जुलाई के बीच हम्बानटोटा के माहिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होगा।