World Cup Qualifiers 2023: स्कॉटलैंड ने आखिरी गेंद पर आयरलैंड को हराकर रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा
स्कॉटलैंड ने बुधवार (21 जून) को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर के मुकाबले में आयरलैंड को 1 विकेट से हरा दिया। स्कॉटलैंड ने इस रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर जीत हासिल की।...
स्कॉटलैंड ने बुधवार (21 जून) को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर के मुकाबले में आयरलैंड को 1 विकेट से हरा दिया। स्कॉटलैंड ने इस रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। इंटरनेशनल क्रिकेट पहली बार ऐसा हुआ है जब एक एसोसिएट टीम ने पूर्ण सदस्य टीम को रन चेज करते हुए आखिरी गेंद पर मात दी है। आयरलैंड की यह क्वालीफायर में लगातार दूसरी हार है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरूआत खराब रही और 33 रन के कुल स्कोर पर 4 विकेट गिर गए। दबाव की स्थिति में कैम्फर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला।
Trending
कैम्फर ने जॉर्ज डॉकरेल के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की। कैम्फर ने 108 गेंदों में नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 120 रन की पारी खेली। वहीं डॉकरेट ने 93 गेंदों में 69 रन बनाए। जिसकी बदौलत आय़रलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए।
स्कॉटलैंड के लिए ब्रैंडन मैकमुलेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 34 रन देकर 5 विकेट लिए। क्रिस सोल, मार्क वॉट और क्रिस्टोफर मैकब्राइड ने 1-1 विकेट हासिल किया।
This is the first time an Associate team beat a full-member team by 1 wicket in international cricket.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 21, 2023
This is also the first time an Associate team beat a full-member team in final ball chase in international cricket.#CWCQualifiers #IREvSCO
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड के लिए टॉप ऑर्डर में क्रिस्टोफर मैकब्राइड के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका। मैकब्राइड ने 60 गेंदों में 56 रन बनाए। टीम के 6 विकेट 122 रन के कुल स्कोर पर गिर गए थे। नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे माइकल लेस्कने 61 गेंदों में नाबाद 91 रन की तूफानी पारी खेली और नंबर 9 पर आए मार्क वॉट ने 43 गेंदों में 47 रन बनाकर टीम की जीत दिलाई।
आयरलैंड के लिए मार्क अडायर ने 3 विकेट, जोशुआ लिटिल और जॉर्ज डॉकरेल ने 2-2 विकेट, कर्टिस कैम्फर और बेंजामिन वाइट ने 1-1 विकेट चटकाया।